एटीसी पुलिस परिवारजनों व समस्त स्टाफ ने किया ब्लड डोनेशन, मेडिकल कैम्प का भी लिया लाभ।

पुलिस महानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी के निर्देशन व उप सेनानायक सुश्री अरूणा भारती के पर्यवेक्षण में सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार में प्रशिक्षुओं व एटीसी में निवासरत पुलिस परिवारजनों एवं समस्त स्टाफ के लिए ब्लड डोनेशन, हेल्थ चैकअप, मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षुओं, पुलिस परिवारजनों एवं एटीसी के समस्त स्टाफ के साथ-साथ 40वी वाहिनी पीएसी के कर्मचारीगणों द्वारा बढ-चढ कर प्रतिभाग किया गया।
ब्लड डोनेशन/ब्लड चैकअप का आयोजन अपोलो हेल्थ केयर एंड लिमिटेड, रानीपूर मोड, हरिद्वार के डा0 प्रशान्त चैहान एवं उनकी टीम व मेडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन डा0 अमन गुप्ता समाज सेवी, हरिद्वार के सौजन्य से डा0 स्नेहा, फिजीशियन, शिखर हाॅस्पिटल, हरिद्वार तथा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन ए टू जेड हेल्थ केयर, हरिद्वार की डायरेक्टर छाया शर्मा व उनकी टीम तथा हिमालयन हाॅस्पिटल जाॅलीग्रान्ट, देहरादून से डा0 रोलिका नौटियाल, व पीआरओ सुधीर जोशी व उनकी टीम के सहयोग से किया गया। उक्त कैम्प को सभी प्रशिक्षुओं, पुलिस परिवार जनों व समस्त स्टाफ द्वारा उपयोगी व लाभप्रद बताया गया। इस अवसर पर सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र के 36 कर्मियों ने किया रक्तदान व अन्य के द्वारा मेडिकल/हेल्थ चैकअप कैम्प में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर नरेन्द्र मेहरा, इन्सपेक्टर संजय चैहान, इन्सपेक्टर प्रीतम सिंह, एच डी आई संदीप नेगी व समस्त अन्तःकक्ष/बाह्यकक्ष स्टाॅफ सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो