रानीपुर पुलिस ने अन्तराजिय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश।

 

पूर्व मे जा चुका है हत्या के मामले मे जेल जेल मे ही हुई थी चोरों की जान पहचान नशे की लत ने बनाया अपराधी, चोरी से कमाए रुपयों से खरीदते हैं नशे का सामान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में हरिद्वार क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी के घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चोरो की धरपकड को चलाई जा रही मुहिम पर   पुलिस अधीक्षक व चौकी प्रभारी गैस प्लांट उ0 नि0 विकास रावत सहित टीम का गठन किया गया टीम द्वारा लगातार सघन चैकिंग की कार्यवाही में कल दिनांक 13 सितम्बर को रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग गैस प्लान्ट टैम्पू स्टैण्ड के पास से विजेन्द्र पुत्र जातीराम निवासी ग्राम सलोनी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उम्र -35 वर्ष हाल निवासी महादेवपुरम कालोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 771/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित चोरी की मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 UK08AU7317 की बरामदगी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा विस्तृत पूछताछ पर स्वयं की जरूरतो को पूरा करने के लिये अपने साथी 1. सौरभ पुत्र पप्पू निवासी अम्बेडकर नगर बहादराबद हरिद्वार जो मुझे रोशनाबाद जेल मे मिला था व 2. हर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी पुराना डाकखाना वाली गली काली माता मंदिर के पीछे बहादराबाद हरिद्वार के साथ मिलकर हरिद्वार क्षेत्र से कुल पांच मोटरासाइकिले चोरी करने एवं उनकी नम्बर प्लेट निकालकर गंगा नदी में फेंकना बताया तथा चोरी की गयी मोटर साईकिलो को उनके द्वारा आईशा कालोनी दादुपुर गोविन्दपुर मे स्थित एक खण्डहर मे छिपाना बताया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही पर आईशा कालोनी दादुपुर गोविन्दपुर मे स्थित एक खण्डहर से कुल 04 अन्य चोरी की मोटर साईकिले 1-मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस चैसिस नम्बर- MBLHAW094KHJ46679 व इंजन नम्बर-HA10AGKHJ87416 रजि० नम्बर- HR5BC2790 2- मो0सा0 स्पलैण्डर प्रो चैसिस नम्बर-MBLHA10BFFHD75401 व इंजन नम्बर-HA10ERFHD85127 रजि० नम्बर-UP16AZ3917 3- मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस सिल्वर रंग की चेसिस नम्बर-MBLHA10EZCHC69087 व इंजन नम्बर-HA10EFCHC79684 रजि० नम्बर-UP11AH7137 4- मो0सा0 ग्रे ब्लैक रंग की स्पलैण्डर प्लस चेसिस नम्बर-MBLHA10BWGHB09500 व इंजन नम्बर-HA10EWGHB63501 रजि० नम्बर-UK17C0627 की बरामदगी कर अभि0 के विरूद्ध धारा 35/106 बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गयी । चोरी की घटना में शामिल अन्य दोनो चोरो की तलाश की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम

जितेंद्र मेहरा, सहायक पुलिस अधीक्षक, कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक, व0उ0नि0 नितिन चौहान, उ0नि0 विकास रावत,(टीम प्रभारी),का0 करम सिंह, संजय रावत, राजेन्द्र रौतेला, विवेक गुसांई, कोतवाली रानीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो