बाईक सवार को ट्रक ने कुचला, मोके पर मौत।
रोशनाबाद 19 सितम्बर हरिद्वार।
पेंटगन मॉल में कार्यरत नवीन कुमार पुत्र बिशन राम, निवासी ग्राम माली नाली थाना धौलसीना जिला अल्मोड़ा को आज राजा भिस्कुट चौक के बहादराबाद के रास्ते पर तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मारदी, बाईक सवार घटना स्थल पर ही ट्रक के टायर के नीचे आ जाने से मर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकत्सालय हरिद्वार भिजवा दिया हैं। मृतक के रिश्तेदार महेश लाल को सूचना दी है और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया हैं। पुलिस ने ट्रक को कभी में लेकट थाना सिडकुल में खड़ा कर दिया है। ट्रक चलाक की तलाश की जा रही है।