औद्योगिक क्षेत्र में खुले क्लिनिको में झोलाछाप डॉक्टरों को डेरा।

औद्योगिक क्षेत्र के रोशनाबाद गांव ही नही बल्कि इससे सटे दर्जनों गांवों में खुले क्लीनिको पर कार्ये कर रहे झोलाछाप डॉक्टरो का डेरा जिन पर शासन प्रशांसन की को कार्यवाही नही किसकी लापरवाही का अंजाम भुगत कोन रहा है कहि ईट कहि का रोड़ा कही कहा जाकर फोड़ा आपको बताते चले के कई बार खबरे प्रकाशित करने के बाद भी आज तक नही हुई कार्यवाही कार्यवाही हुई होती तो न होते इनके होले बुलंद पिछले कुछ समय से फ़र्ज़ी मेडिकल और क्लिनिको कि एक बाढ़ सी आ चुकी है जहाँ सभी गैर कानूनी कार्य भी लगातार चल रहे है जो क्षेत्र का माहौल ख़राब कर रहे है मेडिकलो पर नशीली दवाये और क्लिनिको पर गैरकानूनी तरीके से एबॉर्शन करना इनके लिये आम सी बात हो गई है , और इस तरह के कार्य बढेने का कारण है कि इस क्षेत्र मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा कभी कोई उचित कार्यवाही नही गई। रोशनाबाद हेल्थ केयर सेंटर के नाम से चल रहे क्लिनिक के पास क्या मान्यता थी या नही या फिर ऐसे ही चल रहा था क्लिनीक अपने आप मे बड़ा सवाल

सूत्रों के हवाले से मिली खबर की अभी दो दिन पहले यहाँ एक गर्भवती महिला पेट के दर्द मे पहुंची तो इसी क्लिनिक के फ़र्ज़ी डॉक्टरो द्वारा उस महिला के पेट कि सफाई बता दी गई और वह भी तब होगी ज़ब पहले दस हजार जमा किये जाएंगे,बीमार महिला को इतना डरा दिया गया कि लाचार पति ने जैसे तैसे पैसे इकट्ठे कर यहाँ जमा कर इन्हे दिये,जिसके बाद महिला का किसी अयोग्य महिला डॉक्टर से ही गर्भपात शुरू करा दिया,लेकिन गलत तरीके से गर्भपात और आवश्यकता से अधिक खून बहने के कारण ज़ब महिला कि हालत बिगड़नी शुरू हुई तो फिर इन्ही फ़र्ज़ी डॉक्टरो द्वारा महिला कों आनन फ़ानन मे किसी दूसरे हॉस्पिटल भेज कर पीछा छुड़ाने कि नाकाम कोशिश कि गई, लेकिन महिला के परिजनों द्वारा क्लिनिक को घेरने कि ज़ब कोशिश हुई तो सभी फ़र्ज़ी डॉक्टर पहले ही क्लिनिक से भाग खडे हुए जिसके बाद गुस्साए परिजनों द्वारा क्लिनिक मे जमकर तोड़फोड़ की गई

महिला कि हालत गंभीर बताई जा रही है महिला को अभी बरेली के किसी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है जहाँ महिला का इलाज तो चल रहा है लेकिन डॉक्टर किसी भी सफल ऑपरेशन कि कोई गारंटी लेने कों तैयार नही है इतना ही नही फ़र्ज़ी डॉक्टरों कि इस करतूत के चलते पूरा परिवार सदमे मे परिजनों द्वारा बताया गया कि नफीस और अंकुश दो पार्टनर मिलकर यहाँ ये क्लिनिक चलाते है जो यहाँ मोटी रकम कमाने के चलते सभी अवैध व गैर कानूनी कार्यों कों अंजाम देते थे, साथ ही परिजनों का ये भी कहना है कि यहाँ पिछले छः माह से महिलाओं का गर्भपात चोरी छिपे किया जा रहा है वही थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की अभी किसी ओर से कोई तहरीर नही मिली है बाकी तोड़फोड़ कर करने वालो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी तोड़फोड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो