पुलिस महानिरीक्षक वं उपसेनानायक के नेतृत्व में चिन्मय डिग्री कॉलेज के छात्रों को नए अपराधिक कानून की दी जानकारी।
दरोशनाबाद 27 सितम्बर हरिद्वार
पुलिस महानिरीक्षक नीरू गर्ग वं उपसेनानायक अरुणा भारती के नेतृत्व में आज हरिद्वार पुलिस ने चिन्मय डिग्री कॉलेज हरिद्वार में नए अपराधिक कानून से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम , सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार द्वारा आयोजित किया जिसमें विधालय के छात्र- छात्राओं एवं स्टाफ
को नये आपराधिक कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर निरीक्षक संजय चौहान सशस्त्र प्रशिक्षण हरिद्वार द्वारा छात्र छात्राओं को नये कानून के संबंध मे सरकार का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए नए कानून की आवश्यकता एवं बदलाव एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी दी गयी उसके उपरांत निरीक्षक प्रीतम सिंह द्वारा एफआईआर, zero एफआईआर हथकड़ी, फाइनेंशियल फ्रॉड, चैन स्नेचिंग,मोब लिंचिंग के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी व उप०निरीक्षक संजय गौड़ द्वारा सामुदायिक सेवा, हिट एण्ड रन, महिलाओ एवं बच्चो से संबधित मामलो के विषय में छात्र -छात्राओं एवं स्टाफ को जानकारी दी गयी।सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र की टीम के द्वारा प्रशिक्षण के अंतिम चरण में छात्र -छात्राओं के प्रश्नो का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा का निराकरण किया गया। इस अवसर पर चिन्मय डिग्री कॉलेज हरिद्वार के प्रधानाचार्या डॉ अलोक अग्रवाल, कालेज स्टाफ डॉ स्वाति शुक्ला, डॉ रुचिरा चौधरी, डॉ ओम कांत, डॉ मधु शर्मा आदि मौजूद रहे।