जनपद के सभी विकासखण्डों को उपलब्ध हुई दो-दो फोगिंग मशीन।

रोशनाबाद 4 अक्टूबर हरिद्वार।

जिलाधिकारी हरिद्वार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी बेहद संजीदगी से नज़र रखते हुुए जनपद में डेंगू के प्रकरण सामने आने पर जिलाधिकारी ने तत्काल संक्रामक बीमारियों से बचाव व तात्कालिक आवश्यकता के दृष्टिगत विकासखण्ड बहादराबाद, रुडकी, भगवानपुर, लक्सर, खानपुर, नासरन में प्रत्येक ब्लॉक हेतु दो-दो पोर्टेबल थर्मल फॉगिंग मशीन अर्थात कुल 12 मशीन उपलब्ध कराई हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि फोगिंग मशीनें ब्लॉकों में देने से पूर्व जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी के माध्यम से मशीनों की गुणवत्ता एवं प्रयोगात्मक परीक्षण कराया गया है। परीक्षण में गुणवत्ता उपयुक्त पाये जाने पर ही मशीने सभी ब्लॉक को उपलब्ध कराई गई हैं।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि डेंगू एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से निजात हेतु फोगिंग मशीन का समय से सदुपयोग करते हुए फोगिंग की कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो