सिडकुल पुलिस के हाथों से बचना मुश्किल ही नही नामुमकिन चोरी की योजना बनाने रहे चार / व दो अलग -2 बाईक चोरी के चार साथ गिरफ्तार।
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 08/09/10/2024 की रात्रि को थाना क्षेत्रांन्तर्गत दवाचौक के पास से दौराने रात्रि गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों को चैकिंग के दौरान चार आरोपियों 1. गुड्डू उर्फ हरेंद्र 2. समीर अली 3. लाल सिंह 4.बंटी को चोरी की योजना बनाते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिडकुल पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामदगी
आरोपियों के कब्जे से एक लोहे का हथौड़ा एक अदद लोहे की छेनी एक हथौड़ी एक आला नकब पेचकस प्लास ।
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक महिपाल सैनी हेड कांस्टेबल संजय तोमर, कुलदीप डिमरी, कुलदीप सिंह थाना सिडकुल।
पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 09.10.2024 को वाहन चोरी आदि तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने को लेकर थाना सिडकुल पुलिस क्षेत्र में अलग- अलग जगह से चोरी गई 02 मोटरसाइकिल की बरामद।
आरोपी
1- अंकुर पुत्र प्रवीण निवासी बनारसी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल निवासी रोशनाबाद निकट तालाब थाना सिडकुल।
2.मांगेराम उर्फ ललित उर्फ रावण पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम काशीपुर थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी हेतमपुर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
बरामद मोटर साइकिल
1.बिना नंबर प्लेट R-15 यामाहा रंग काला (नोएडा से चोरी हुई मोटरसाइकिल
2.बिना नंबर प्लेट स्प्लेंडर प्लस ( थाना सिडकुल पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 450 /2024 में बरामद मोटरसाइकिल)
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, उ0नि0 अनिल बिष्ट, कांस्टेबल मनीष कुमार, गजेंद्र, ललित, हरि सिंह।
लूट के आरोपी मोटरसाईकिल के साथ दबोचा।
थाना सिडकुल पर वादी अंकित कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवास मेवड़कला कलियर शरीफ हरिद्वार ने एक लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 3 अकटुबर को वह अपनी मोटरसाइकिल से रामलीला देखने टिहरी विस्थापित जा रहा था जैसे ही लाल के बाग के पास पहुंचे तो तीन चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तमंचा दिखाकर मेरी मोटरसाइकिल छीन ली तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की उक्त मोटरसाइकिल को 9 अकटुबर दौराने चैकिंग ARTO तिहारे के पास से दो आरोपियों को मय लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया।
बरामदगी
लूटी गई एक अदद मोटरसाइकिल ब्लैक कलर स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर
अभियुक्त
1- विशाल उर्फ टाये टाये पुत्र बिरजा निवासी ग्राम हेतमपुर थाना सिडकुल।
2- उदय पुत्र अरविंद निवासी ग्राम लिब्बरहेडी थाना कोतवाली मंगलौर
थाना सिडकुल।
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, प्रभारी चौकी कोर्ट उप निरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजलवान, कांस्टेबल ललित बोरा, हरि सिंह