रुड़की स्थित एक विद्यालय में होम्योपैथिक चिकित्सको ने कैम्प लगा बच्चो का किया जांच परीक्षण।
23 अकटुबर हरिद्वार।
निर्देशक होम्योपैथी डॉ जे एल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ विकास ठाकुर के निर्देशानुसार आर.सी.एच विंग,रूडकी हरिद्वार द्वारा राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय नंबर 14 रूडकी हरिद्वार में आयुर्विद्या कैम्प लगाया गया कैम्प मे डॉ नीलम ज्योति निमेष द्वारा छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वस्थ जीवन शैली हेतु आहार विहार संबंधी जानकारी दी गई फार्मासिस्ट दीपशिखा द्वारा दवाई दी गई स्कूल की कैम्प में 81 बच्चो को दवाई दी गई। प्रधानअध्यापक रविंदर कुमार और स्कूल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा स्वास्थ्य जागरूकता हेतु 4 बैनर्स, 32 GB pendrive एवं 10 औषधीय पौधो, 3 स्टैंडी,पम्पलेट, सर्टिफिकेट का वितरण ,किया गया।