फायरिंग की झूठी सूचना देना पड़ा भारी / नशे में युवक को मोटरसाईकिल लूट की सूचना देना पड़ा भारी।
112 पर की सूचना ग्राम बुक्कनपुर में जमीनी विवाद में फायरिंग हो रही है।
उपरोक्त सूचना पर तत्काल चेतक 50 पर नियुक्त कर्मचारी गणों को मौके पर भेजा गया।
मौके पर मौजूद आसपास के लोगों से फायरिंग की सूचना के संबंध में जानकारी की गई तो लोगों द्वारा बताया गया की फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई है, फायरिंग के संबंध में चमकार सिंह से पूछा गया तो चमकार सिंह द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।
मौके पर ही चमकार सिंह व गुरु चरण के मध्य जमीन को लेकर बहस हो रही थी, पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा काफी समझाया बुझाया गया, किंतु चमकार सिंह नहीं माना।
तथा गुरु चरण के साथ गाली गलौज तथा मारपीट पर उतारू हो गया ।
अन्य कोई चारा ना देखते हुए संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतू चमकार सिंह के विरुद्ध अंतर्गत धारा 170 BNSS में किया गया।
नाम पता आरोपी
चमकार सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी बुक्कनपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम
उ.नि. महेंद्र पुंडीर, कां0नारायण सिंह, राकेश नेगी
नशे में युवक को मोटरसाईकिल लूट की सूचना देना पड़ा भारी।
पुलिस कन्ट्रोल रूम पर युवक झूठी सूचना देना पड़ा भारी रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित बसपा तिराहा से पीएसी पेट्रोल पम्प के मध्य 04 लड़कों ने उससे मारपीट कर उनकी मो0सा0 को छीन ली और मौके से भाग गए।
सूचना पर तत्काल सम्पूर्ण जनपद में वाहन की चेकिंग करायी गयी व रानीपुर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच की तो उक्त व्यक्ति काफी नशे में पाया गया। रानीपुर झाल से लेकर नहर पटरी जाने वाली सड़क पर तलाशी लेने पर उक्त मो0सा0 स्पलेण्डर को लावारिस अवस्था में चाबी एवं हैल्मेट सहित सड़क किनारे मिली।
सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह काफी नशे में था जिस कारण वह भूल गया कि उसने अपनी मोटर साइकिल कहां खड़ी की। मोटर साइकिल न मिलने पर उसने लूट की झूठी सूचना दे दी।
तहकीकात में सूचना झूठी मिलने पर मेडिकल करवाकर झूठी सूचना देने पर आरोपी युवक का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर बरामद मोटरसाइकिल को सीज किया गया। झूठी सूचना देने पर युवक ने पुलिस से माफी मांग भविष्य में गलती न दोहराने की बात कही।
पुलिस टीम
उ0नि0 अजीत डबराल, का0 गिरेन्द्र सिंह, सर्वजीत, दिग्पाल राणा