सड़क व नालियों की समस्याओं से परेशान कॉलोनीवासियो ने, सौपा ज्ञापन।

सड़क व नालियों की समस्यों से जूझ रहे कॉलोनीवासियो विधायक आदेश चौहान को दिया ज्ञापन कहा नवोदयनगर वार्ड न० 13 नगरपालिका, शिवालिकनगर के निवासियों ने हमारी कॉलोनी में सड़क न होने के कारण नालियों का पानी सड़को पर बह रहा जिससे आनजाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है इतना ही नही स्कूल जाने वाले बच्चो व महिलाओं को पैदल आना जाना पड़ता है जिससे कई बार बच्चे गिर भी जाते है और पानी व कीचड़ में सन्द जाते है जबकि हम लोग पूर्व मैं दो बार प्रार्थना पत्र नगर पालिका माननीय अध्यक्ष कार्यालय दे चुके है परन्तु दो वर्ष करीब बित जाने के बात भी आज तक उक्त समस्या का समाधान नहीं हो सका । समस्या जस की तस बनी हुई है। बल्कि वर्तमान में और भी ज्यादा स्थिति खराब हो गयी है। क्योकि उपरोक्त कॉलोनी में ना तो सड़क बनी है और न ही नालियों का निर्माण हुआ, जिससे नालियों के पानी की निकासी ना होने के कारण सारा गन्दा पानी कॉलोनी में ही भर रहा है। गन्दा पानी जमा होने के कारण जहरीले मच्छर, मक्खी पैदा हो गए है तथा बीमारी फैलने का अंदेशा है। लिहाजा उपरोक्त कॉलोनी में गंदे पानी उचित निकासी हेतु नालियों एवम सड़क का निर्माण कराया जाना अतिआवश्यक है मनोज कुमार, देवेंद्र डोबाल, संदीप, विमलेश कुमार यादव, भास्कर तिवारी, सुशील कुमार, जगदीश सिंह, कमल पालीवाल, मोहन सिंह, हरिचंद तनेजा, रामजीत पटेल, जिम्मी नेगी, उत्तम कुमार तिवारी, रामगोपाल, उपेंद्र सिंह आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो