प्रशांत बहुगुणा ओर भगवान सिंह महर दोनो मिली बड़ी जिम्मेदारी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कैंप ऑफिस में नए निरीक्षकों को पहनाए तीसरा स्टार एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित अन्य ऑफिसर्स भी हुए शामिल प्रमोट इंस्पेक्टर्स ने एसएसपी हरिद्वार व अन्य ऑफिसर्स को खिलाई मिठाई
पुलिस मुख्यालय द्वारा उपनिरीक्षक पद से वरिष्ठता के आधार पर जारी पदोन्नति आदेश पर हरिद्वार में नियुक्त उपनिरीक्षक भगवान महर व उप निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा को निरीक्षक पद पर तरक्की प्रदान की गई है।
आज कैंप ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा निरीक्षक पद पर पदोन्नत जवानों को एसपी सिटी पंकज गैरोला एवं अन्य ऑफिसर्स की मौजूदगी में स्टार व बैच पहनाए गए।
इस दौरान डोबाल द्वारा प्रसन्न मुद्रा में मिष्ठान ग्रहण करते हुए पदोन्नति पर बधाई दी गई एवं आशा व्यक्त की गई कि दोनों ऑफिसर्स यूं ही उर्जावान रहकर जनसेवा में अपना शतप्रतिशत योगदान देंगे।
दोनो ही निरक्षको ने बड़ी मेहनत कर यह मुक़ाम हाशिल किया है एक दरोगा से लेकर आज इन्स्पेक्टर तक के इस सफर में कड़ी महेनत व मुश्किलो से लड़कर जब इंसान बड़ा मुक़ाम हाशिल करता है तो उसकि खुशी अलग ही होती जो आज दोनो इंस्पेक्टरो के चेहरे से झलक रही है।