बेलड़ा गांव में अनुसूचित जाति परिवार के साथ घटी घटना के बाद कांग्रेस भी सतर्क
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित परिवार के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना से स्पष्ट होता है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में माफिया का बोलबाला है।
हरिद्वार के रुड़की ब्लॉक के तहत बेलड़ा गांव में अनुसूचित जाति परिवार के साथ घटी घटना के बाद कांग्रेस भी सतर्क हो गई है। इस मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय भवन में जुटे दिग्गज नेताओं ने देर तक मंथन किया। फैसला लिया गया कि कांग्रेस नेताओं का एक दल बृहस्पतिवार को घटनास्थल पर जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस नेताओं ने बेलड़ा गांव में दलित परिवार के साथ घटी घटना को निंदनीय बताया। सरकार से मांग की कि बेलड़ा गांव की घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ धारा-302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित परिवार के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना से स्पष्ट होता है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में माफिया का बोलबाला है।
कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन से घटना की न्यायिक जांच कराते हुए महिलाओं, बच्चों के साथ मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और राज्य सरकार से मृतक के पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।