दिसंबर तक पूरा करें प्रथम और द्वितीय चरण के काम प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. पीके मिश्रा,
सलाहकार अमित खरे और उप सचिव मंगेश घिल्डियाल बृहस्पतिवार को विशेष विमान से बदरीनाथ धाम पहुंचे और दर्शन किए। बीकेटीसी के अधिकारियों ने उन्हें भगवान बदरीनाथ का प्रसाद भेंट किया। पीएमओ कार्यालय से पहुंचे अधिकारियों ने बदरीनाथ में मास्टर प्लान महायोजना के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने दिसंबर माह तक प्रथम व द्वितीय चरण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।माणा रोड पर किए जा रहे झीलों के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने कहा कि बदरीनाथ का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है।
उन्होंने जिला प्रशासन समेत निर्माणदायी संस्थाओं को दिसंबर माह तक प्रथम व द्वितीय चरण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि बदरीनाथ के साथ ही माणा गांव व उसके आसपास के क्षेत्रों को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रमुख सचिव को बदरीनाथ में संचालित कार्यों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी बृहस्पतिवार को रात्रि विश्राम बदरीनाथ धाम में ही करेंगे। इस मौके पर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, पर्यटन विभाग के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. दीपक सैनी, यात्रा मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।