हरिद्वार: रानीपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत शांति भंग में एक व्यक्ति का चालान किया
हरिद्वार, 08 जुलाई 2025। ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत कार्रवाई करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक व्यक्ति का चालान किया है। यह कार्रवाई तब की गई जब व्यक्ति लड़ाई-झगड़ा और हुड़दंग कर रहा था, जिससे मौके पर शांति व्यवस्था भंग हो रही थी।
—
झगड़े की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
दिनांक 08 जुलाई 2025 की रात को कोतवाली रानीपुर को सूचना मिली थी कि ग्राम गढ़मीरपुर में एक व्यक्ति लड़ाई-झगड़ा कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि एक व्यक्ति **आदित्य** पुत्र सचिन कुमार, स्वराज पुत्र शंभू और उसके परिजनों के साथ लड़ाई-झगड़ा, मारपीट और गाली-गलौज पर उतारू था।
पुलिस ने मौके पर आदित्य को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और उत्तेजित होकर लगातार गाली-गलौज व हुड़दंग करने लगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत, पुलिस ने मौके पर ही उक्त व्यक्ति आदित्य के विरुद्ध **धारा 170 बी.एन.एस.** के तहत कानूनी कार्यवाही की।
—
गिरफ्तार आरोपी:
- **आदित्य** पुत्र सचिन कुमार, निवासी ग्राम गढ़मीरपुर, कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार।
—
पुलिस टीम:
- कांस्टेबल **महेंद्र तोमर**
- कांस्टेबल **जयदेव**