पीपी रो. ब्रिज मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस मॉडर्न स्कूल के पास किया वृक्षारोपण।
गुप्ता जी की कुल पौधारोपण संख्या 1205 तक पहुँची यह एक प्रेरणादायक उपलब्धि!
कार्यक्रम में पुलिस लाइन परिसर निरीक्षक प्रवीण आलोक हरिद्वार के अध्यक्ष आलोक सारस्वत, सचिव सक्षम पाठक, पीपी रो. ब्रिज मोहन गुप्ता, पीपी रो. मनोरंजन सुबुद्धि, कंज प्रोडक्ट्स से गयूर अली, रोनी, रमेश सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
सचिव सक्षम पाठक ने सभी का आभार प्रकट किया — विशेषकर गुप्ता जी का, जिनके जुनून और संकल्प ने इस मुकाम तक पहुँचाया।