सददाम हुसैन।
हरिद्वार। दिवाली के उपलक्ष्य में मेट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर का पुरस्कार डॉ. नितिन कुमार चंचल को तथा स्टाफ ऑफ द ईयर का सम्मान डॉ. शिबा खान (फिजियोथेरेपिस्ट) को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के यूनिट हेड डॉ. अरशद इकबाल ने कहा कि दिवाली जैसे पावन पर्व पर मेट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल को हर क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाने के लिए नई चिकित्सा सेवाओं और आधुनिक उपकरणों को जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर पद्मभूषण एवं पद्मश्री सम्मानित कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पुरुषोत्तम लाल ने लगभग 250 डॉक्टरों और स्टाफ को बधाई देते हुए उपहार भेंट किए। कार्यक्रम में डॉ. नरेश राना, डॉ. रंजीता, डॉ. मेहताब, विमलेश, कैलाश, अनमोल बब्बर, शशांक, अमित कुमार और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
