सददाम हुसैन।
उत्तराखण्ड शासन के आदेशों के तहत डॉ. ललित नारायण मिश्र ने विकास भवन हरिद्वार पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उनके जनपद आगमन पर जिलास्तरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद सीडीओ मिश्र ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्य को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। डॉ. मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास भवन में आने वाले आमजन की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी अधिकारी या कर्मचारी को कार्य संपादन या समस्या निस्तारण में किसी भी प्रकार की कठिनाई आती है तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं ताकि कोई भी कार्य अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट की और विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल सिंह, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुभाष शाक्य, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो