सददाम हुसैन हरिद्वार।

सिडकुल क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों और ढाबों पर बैठकर शराब पीना युवकों को पड़ा भारी। पुलिस ने 42 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। साथ ही 12 वाहनों को भी कब्जे में लिया गया।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। निर्देश दिए गए थे कि सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और ढाबों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। इसी क्रम में सिडकुल थाना पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने 42 लोगों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए ₹10,500 का संयोजन शुल्क वसूला। सभी को चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते या पिलाते पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चेकिंग के दौरान 12 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सामाजिक माहौल बना रहे।
इस अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक मनीष नेगी, इंद्रजीत राणा, अनिल बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक सुभाष रावत, जगदीश रावत एवं चेतक दल के पुलिस कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो