सड़क पर उतरे DM, अधिकारियों को अल्टीमेटम: 3 दिन में गायब हों गड्ढे

सड़क पर उतरे DM, अधिकारियों को अल्टीमेटम: 3 दिन में गायब हों गड्ढे

 

शनिवार की सुबह जब जिलाधिकारी मयूर दीक्षित खुद हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर उतरे, तो अधिकारियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। मुख्यमंत्री के ‘गड्ढा-मुक्त उत्तराखंड’ विजन को जमीन पर उतारने निकले डीएम ने सड़क की बदहाली पर ऐसी फटकार लगाई कि अब अधिकारियों को तीन दिन में ‘चमत्कार’ करके दिखाना होगा। यह एक्शन उन लाखों यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है जो इस सड़क के हिचकोलों से परेशान थे।

डायवर्जन पर चढ़ा DM का पारा, मिली 3 दिन की मोहलत

असली एक्शन शुरू हुआ रसियाबगड़ के पास बने 2.2 किलोमीटर लंबे डायवर्जन मार्ग पर। इस सड़क की हालत देखकर डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर ही NHAI के परियोजना निदेशक को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यह सड़क हर हाल में गड्ढा-मुक्त होनी चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि काम पूरा होने के बाद फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट सीधे उन्हें सौंपी जाए। इस औचक निरीक्षण ने काम में सुस्ती बरत रहे अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है।

 

‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं’, बाइपास से मिलेगी जाम से मुक्ति

डीएम ने साफ किया कि यह सिर्फ एक सड़क का मामला नहीं, बल्कि प्रदेश की छवि और यात्रियों की सुरक्षा का सवाल है। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण में लापरवाही या घटिया क्वालिटी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तीन दिन में काम पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही, यह भी बताया गया कि इस साल के अंत तक नजीबाबाद बाइपास का निर्माण भी पूरा हो जाएगा, जिससे हरिद्वार शहर को बड़े जाम से मुक्ति मिलेगी। यानी, अब सफर सिर्फ गड्ढा-मुक्त ही नहीं, बल्कि जाम-मुक्त भी होने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *