डॉ. भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी ने किया हरिद्वार के पशु चिकित्सालयों का निरीक्षणडॉ. भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी ने किया हरिद्वार के पशु चिकित्सालयों का निरीक्षण

 

अपर निदेशक पशुपालन डॉ. भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी ने किया हरिद्वार के पशु चिकित्सालयों का निरीक्षण

रोशनाबाद, 13 अप्रैल: गढ़वाल मण्डल के अपर निदेशक (पशुपालन) डॉ. भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी ने जनपद हरिद्वार के अपने भ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न पशु चिकित्सालयों और एन एल एम योजना के अंतर्गत पशु चिकित्सालय झबरेड़ा व मंगलौर के क्षेत्र में स्थित पिगरी फार्म का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने फार्म संचालकों से सीधी बातचीत की और विभिन्न पहलुओं पर जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस दौरान अपर निदेशक डॉ. जंगपांगी ने पशु चिकित्सालय बहादराबाद एवं बेलड़ी का निरीक्षण कर विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की।

पशु चिकित्सा सेवा संघ हरिद्वार द्वारा अपर निदेशक का जनपद हरिद्वार में स्वागत अभिनंदन किया गया। अपर निदेशक ने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे चिकित्सालयों में अभिलेखों को पूरी तरह से अपडेट रखें। इसके साथ ही उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार और लाभार्थियों को लाभान्वित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सहायक हैं तथा स्वरोजगार हेतु महत्वपूर्ण हैं। अतः इनका प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके चंद ने अपर निदेशक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आश्वासन देते हुए अपर निदेशक का आभार व्यक्त किया।

निरीक्षण के समय डॉ. डी.के. चंद सीवीओ, डॉ. गुरप्रीत सिंह, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. विनय कुमार, डॉ. अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो