हरिद्वार पुलिस का कमाल! ‘ऑपरेशन स्माइल’ में पूरे उत्तराखंड में नंबर वन
देहरादून/हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस की ‘ऑपरेशन स्माइल’ टीम ने गुमशुदाओं की तलाश के लिए चलाए गए विशेष अभियान में पूरे उत्तराखंड में प्रथम स्थान हासिल किया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 320 गुमशुदा व्यक्तियों को ढूंढ निकाला।
विगत वर्ष 15 अक्टूबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक मुख्यालय स्तर पर ‘ऑपरेशन स्माइल’ चलाया गया था। 8 अप्रैल 2025 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा देहरादून में इसकी समीक्षा की गई, जिसमें जनपद हरिद्वार की टीम द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को सराहा गया। हरिद्वार पुलिस ने कुल 320 गुमशुदाओं की तलाश की और पंजीकृत गुमशुदगी मामलों में आवश्यक कार्रवाई की।
पुलिस मुख्यालय में हुई समीक्षा के दौरान जनपद हरिद्वार पुलिस की टीम उत्तराखंड में पहले स्थान पर रही। इस उपलब्धि के लिए पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा 8 अप्रैल 2025 को हरिद्वार की गठित ऑपरेशन स्माइल टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सैनिक सम्मेलन के दौरान पूरी टीम को पुलिस कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया गया और भविष्य में भी इसी प्रकार आमजन की सहायता करने के लिए प्रेरित किया गया।
ऑपरेशन स्माइल टीम:
- निरीक्षक विजय सिंह
- अ0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार
- हे0कां0 218 राकेश कुमार
- हे0कां0 353 विनीता सेमवाल
- हे0कां0 355 सुरजीत कौर
- कां0 105 मुकेश कुमार
- म0कां0 451 गीता
- म0कां0 32 बबीता
- कां0चा0 दीपक
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने टीम के सभी सदस्यों के कार्यों की सराहना की और उनकी पीठ थपथपाकर बधाई दी।