कनखल पुलिस का खुलासा! साइकिल सवार चोर गिरफ्तार, लाखों के गहने और नकदी बरामदकनखल पुलिस का खुलासा! साइकिल सवार चोर गिरफ्तार, लाखों के गहने और नकदी बरामद

 

कनखल पुलिस का खुलासा! साइकिल सवार चोर गिरफ्तार, लाखों के गहने और नकदी बरामद

कनखल, हरिद्वार: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के ऊर्जावान नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ज्वेलरी और नगदी चोरी के मामले का सफल खुलासा किया है। पुलिस टीम ने एक साइकिल सवार चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की चैन और 3 लाख 05 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

दिनांक 08 अप्रैल 2025 को डॉ० मुन्नी देवा पत्नी भास्कर निवासी आनंदमयी पुरम कॉलोनी थाना कनखल जनपद हरिद्वार की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध घर से जेवरात, नगदी आदि चोरी कर ले जाने के संबंध में मु०अ०स० 91/2025 धारा- 305, BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास और संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

सुरागरसी और पतारसी के बाद गठित पुलिस टीम ने दिनांक 16 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिलशाद उर्फ मानी को चोरी किए हुए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम:

वारदात के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि कबाड़ बीनते हुए जब वह घर पर पहुंचा तो देखा कि घर के बाहर गर्दा जमा हो रखा है और पत्ते कंकड़ पड़े हैं। उसे लगा कि घर में कोई नहीं है। एहतियातन डोर बेल बजाने पर भी किसी के जवाब न देने पर उसने भांप लिया कि घर खाली है। फिर रात्रि को उसने मौके का फायदा उठाने की सोची और नगदी व गहने लेकर वहां से चुपचाप निकल गया।

हरिद्वार पुलिस का आपसे आग्रह:

हरिद्वार पुलिस आप सभी से आग्रह करती है कि जब भी घर से बाहर निकलें, अपने भरोसेमंद शख्स और स्थानीय पड़ोसी को इसकी जानकारी जरूर दें ताकि आपके घर पर रखा सामान सुरक्षित रह सके।

दर्ज मुकदमा व धारा:

मु0अ0स0- 91/2025 धारा-305, 331(4), 317(2) BNS

आरोपी का विवरण:

दिलशाद उर्फ मानी पुत्र इलियास निवासी नदीम मौहल्ला थाना कुतुर्बशेर जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष।

बरामदगी:

  • पीली धातु की गोल दानेदार चैन।
  • तीन लाख पाँच हजार रुपये नकद।
  • एक घटना में प्रयुक्त साइकिल।

पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक चन्दमोहन सिंह
  • व0उ0नि0 रमेश कुमार सैनी
  • उ0नि0 अमित नाटियाल
  • का0 सतेन्द्र रावत
  • का0 उमेद सिंह
  • का0 दीपक चौधरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो