दीपावली से पहले पत्रकारों का 'महामिलन'! प्रेस क्लब ने मनाई खुशियां, CM से मिलने की तैयारी

दीपावली से पहले पत्रकारों का ‘महामिलन’! प्रेस क्लब ने मनाई खुशियां, CM से मिलने की तैयारी

हरिद्वार: दीपों के पावन पर्व दीपावली से ठीक पहले, जिला प्रेस क्लब हरिद्वार ने पत्रकारों के साथ एक विशेष मिलन समारोह का आयोजन कर खुशियों का आगाज़ किया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकजुट होकर दीपावली का पर्व उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया। कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को मिठाई और उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं। इस आयोजन ने न केवल पत्रकारों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाया, बल्कि भविष्य की महत्वपूर्ण रणनीतियों पर भी चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पत्रकारों से जुड़ी मांगों को उठाने की योजना भी शामिल है।

पत्रकारों का एकजुटता पर्व: दीपावली की खुशियां और सशक्त मंच

जिला प्रेस क्लब हरिद्वार ने दीपावली के उल्लास को पत्रकारों के बीच साझा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया। क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम ने पत्रकार बिरादरी को एक साथ लाने का काम किया। वालिया ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रेस क्लब हर समय अपने पत्रकार साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने जोर दिया कि यदि किसी भी पत्रकार के साथ कोई अन्याय या समस्या होती है, तो क्लब हमेशा उनके साथ खड़ा होकर मजबूती से आवाज उठाएगा। उन्होंने पत्रकारों को “समाज का आईना” बताते हुए प्रेस क्लब को उनका “सशक्त मंच” कहा।

इस अवसर पर मौजूद सभी पत्रकारों ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक बधाइयाँ दीं। वातावरण में भाईचारे और उत्सव की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी। यह आयोजन पत्रकारों के बीच आपसी सौहार्द, एकता व सहयोग की भावना को बढ़ावा देने वाला रहा, जिसका संकल्प सभी ने मिलकर लिया। दीपावली से पहले पत्रकारों का 'महामिलन'! प्रेस क्लब ने मनाई खुशियां, CM से मिलने की तैयारी x

 

भविष्य की रणनीति: पत्रकारों की मांगें और मुख्यमंत्री से मुलाकात

कार्यक्रम के दौरान क्लब के महामंत्री अनिल बिष्ट ने पत्रकारों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब अपने प्रत्येक सदस्य का सम्मान करता है और सबका एक ही उद्देश्य है— “समाज की सच्ची तस्वीर जनता तक पहुँचाना।” बिष्ट ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही जिला प्रेस क्लब हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।

यह प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपेगा, जिसमें पत्रकारों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल होंगी। इन मांगों में पत्रकारों की सुरक्षा, कल्याणकारी योजनाएं और उनके हितों की रक्षा से संबंधित मुद्दे प्रमुख होंगे। यह पहल पत्रकारों की समस्याओं को सीधे सरकार तक पहुंचाने और उनके समाधान के लिए दबाव बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस बैठक में केशव चौहान, सददाम हुसैन, कमल शर्मा, मनोज ठाकुर, राकेश वर्मा, राजेश वर्मा, मोहन राजा, मुमताज आलम खान, नौशाद अली, नदीम अहमद, गणेश भट्ट, रोहित कुमार, राजू कुमार, प्रवीण कश्यप, प्रमोद कुमार, मुस्कान, शिप्रा अग्रवाल, मनवर कुरैशी, कुणाल शर्मा, सरविंद्र कुमार, विजय प्रजापति सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो