पहलगाम आतंकी हमले के बाद हरिद्वार में पुलिस अलर्ट, रातभर चला चेकिंग अभियान
हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले को देखते हुए जनपद हरिद्वार में पुलिस सतर्क हो गई है।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी बॉर्डरों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रातभर चेकिंग अभियान चलाया गया, जो कि लगातार जारी है।