रानीपुर पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा शातिर चोर, नगदी और एटीएम कार्ड बरामद
रानीपुर, हरिद्वार: रानीपुर पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। यह चोर रामधाम कॉलोनी स्थित एक दुकान के गल्ले से नगदी और एटीएम कार्ड चुरा ले गया था।
थाना कोतवाली रानीपुर पर कल दिनांक 16 अप्रैल 2025 को वादी गौरव बंसल पुत्र अरुण कुमार निवासी रामधाम कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार ने सूचना दी कि उनकी रामधाम कॉलोनी में आधार सेवा केंद्र/मनी ट्रांसफर की दुकान है। दिनांक 14 अप्रैल 2025 की दोपहर को वह खाना खाने दुकान के बगल में गए थे, तभी किसी अज्ञात चोर ने उनकी दुकान के अंदर गल्ले में रखी नगदी और 02 एटीएम कार्ड चोरी कर लिए। सूचना पर थाने पर तत्काल मु0अ0सं0 157/25 धारा 305(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सुरागरसी पतारसी की गई और सीसीटीवी कैमरों का अध्ययन किया गया। 24 घंटे के भीतर ही कल दिनांक 16 अप्रैल 2025 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर कृपाल नगर ग्राउंड से अभियुक्त रवि कुमार पुत्र परमबीर निवासी राज मेडिकल के पास वाली गली रामधाम कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार, उम्र-26 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई नगदी कुल ₹3000 और 02 एटीएम कार्ड – 1. P.N.B PLATINUM DEBIT & PREPAID RUPAY और 2. INDIAN OVERSEAS BANK RUPAY DEBIT कार्ड – बरामद किए हैं। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- रवि कुमार पुत्र परमबीर निवासी राज मेडिकल के पास वाली गली रामधाम कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार, उम्र-26 वर्ष।
बरामदगी:
- नगदी ₹3000
- 02 अदद एटीएम कार्ड (P.N.B PLATINUM DEBIT & PREPAID RUPAY और INDIAN OVERSEAS BANK RUPAY DEBIT कार्ड)
पुलिस टीम:
- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
- हे0का0 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर
- हे0 का0 प्रदीप, कोतवाली रानीपुर
- का0 सन्दीप तोमर, कोतवाली रानीपुर