रुड़की में दहशत! मकान मालिक पर पत्थरबाजी और फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार
रुड़की: रुड़की में एक मकान मालिक पर पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना तब हुई जब मकान मालिक ने आरोपी की महिला मित्र से कमरा खाली करा लिया था, जिससे नाराज होकर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मकान मालिक के घर पर हमला किया।
दिनांक 06.04.2025 को वादी गुलाब गुप्ता पुत्र बलदेव निवासी निवास नगर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की में शिकायत दर्ज कराई कि 1 अप्रैल 2025 की रात को दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 अज्ञात लड़कों ने उनके घर पर ईंट-पत्थरों से हमला किया और हवाई फायरिंग की। इस शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की में मुकदमा अपराध संख्या 122/25, धारा 125, 191(2), 191(3) BNS दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। आदेश के अनुपालन में कोतवाली रुड़की पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की तलाश शुरू की और मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में शामिल अभियुक्त **कार्तिक पुत्र कुलबीर सिंह निवासी चंडहेड़ी नागल थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष** को एक तमंचा और एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला कि वादी के मकान पर अभियुक्त की महिला दोस्त किराए पर रहती थी, जिसे वादी ने कमरा खाली करा लिया था। इसी बात से नाराज होकर अभियुक्त ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वादी को डराने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
कार्तिक पुत्र कुलबीर सिंह निवासी चंडहेड़ी नागल थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
बरामदगी:
एक तमंचा 12 बोर
एक खोखा कारतूस
पुलिस टीम:
- उप निरीक्षक ध्वजवीर पंवार
- अपर उप निरीक्षक बालम सिंह राठौड़
- कांस्टेबल 389 नीरज
- कांस्टेबल 1331 अनिल
- कांस्टेबल 190 गंभीर सिंह