जिसको दी पनाह, उसी ने किया घर साफ: दिवाली पर चोरी करने वाला पूर्व किरायेदार गिरफ्तार

 

दीपावली की रात जब एक परिवार खुशियां मना रहा था, तब उनका एक पुराना ‘अपना’ ही उनके घर को अंधेरे में डुबो रहा था। यह भरोसे का ऐसा कत्ल था, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। बीएचईएल कॉलोनी में हुई इस सनसनीखेज चोरी का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित परिवार का पूर्व किरायेदार ही निकला। लेकिन हरिद्वार पुलिस की तेज-तर्रार टीम ने महज तीन दिन में इस ‘घर के भेदी’ को दबोचकर सारा माल बरामद कर लिया और साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी शातिर हो, कानून के हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं।

एक साल पुराना ‘प्लान’ और चाबी का राज

कहानी की परतें तब खुलीं जब 20 अक्टूबर की रात सेक्टर-2 बीएचईएल निवासी एक परिवार दिवाली मनाकर घर लौटा तो उनके होश उड़ गए। घर का ताला टूटा था और अंदर से लाखों के जेवरात, नकदी और जरूरी दस्तावेज गायब थे। चोरों ने लगभग छह तोला सोना और आधा किलो चांदी समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था। मामला कोतवाली रानीपुर पहुंचा और जांच के लिए कोतवाली व सीआईयू की संयुक्त टीम बनाई गई। पुलिस की जांच एक ऐसे सच तक पहुंची जो हैरान करने वाला था।

आरोपी सत्यवीर, जो कभी इसी परिवार के साथ किराये पर रहता था, ने एक साल पहले ही इस चोरी की नींव रख दी थी। उसने घर के ताले की चाबी चुपचाप चुरा ली थी और सही मौके का इंतजार कर रहा था। दिवाली पर जब उसे पता चला कि परिवार बाहर गया है, तो उसने अपने पुराने प्लान को अंजाम दे दिया और बड़ी सफाई से चोरी कर फरार हो गया।

CCTV और मुखबिर… सलाखों के पीछे ‘शातिर’

पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपने CCTV और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जल्द ही पुलिस को एक अहम सुराग मिला। 24 अक्टूबर को टीम ने एसबीआई चौक के पास से संदिग्ध सत्यवीर को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से चोरी का कुछ सामान बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ में वह टूट गया और उसने अपना पूरा गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि चोरी के बाद उसने जेवरातों से भरा बैग सेक्टर-2 की झाड़ियों में छिपाया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सारा माल बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *