फिल्मी स्टाइल में भागा, स्कूटी फिसली और हत्थे चढ़ा ‘तमंचाबाज’
किसी पुरानी रंजिश का बदला लेने का इरादा… कमर में खोंसा हुआ तमंचा… और तेज रफ्तार स्कूटी। हरिद्वार में एक बड़ी वारदात होने ही वाली थी, लेकिन कोतवाली नगर पुलिस की चीते जैसी फुर्ती ने सारे प्लान पर पानी फेर दिया। पुलिस को देख भागने की कोशिश में एक ‘तमंचाबाज’ फिल्मी स्टाइल में स्कूटी समेत गिरा और सीधा हवालात पहुंच गया। यह गिरफ्तारी दिखाती है कि हरिद्वार पुलिस की नजरों से अपराधी बच नहीं सकते।
पुलिस को देख भागा, पर किस्मत ने नहीं दिया साथ
घटना 24 अक्टूबर की है, जब कोतवाली नगर पुलिस ऋषिकुल पुल से नहर पटरी पर गश्त कर रही थी। तभी सामने से आ रहे एक स्कूटी सवार की हरकतें पुलिस को संदिग्ध लगीं। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह घबरा गया और स्कूटी की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा। लेकिन उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। तेज रफ्तार के कारण उसकी स्कूटी फिसलकर बजरी में जा गिरी। इससे पहले कि वह संभल पाता, पुलिसकर्मियों ने उसे चारों तरफ से घेरकर दबोच लिया।
जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए। युवक की कमर में एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस छिपा हुआ था। पुलिस ने तुरंत हथियार को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान संयम असवाल (उम्र 30 वर्ष), निवासी लोधा मंडी, हरिद्वार के रूप में हुई है।
पुरानी रंजिश और डराने का इरादा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी संयम ने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला था। उसने बताया कि उसकी किसी से पुरानी रंजिश चल रही थी और वह उसी शख्स को डराने-धमकाने के इरादे से यह हथियार लेकर घूम रहा था। अगर पुलिस सही समय पर उसे नहीं पकड़ती, तो वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
