जब तक कॉलोनी में विकास नहीं तब तक राजनैतिक पार्टियां से किनारा।

बहादराबाद 16 जुलाई।

सीतापुर ज्वालापुर की गणेश विहार कॉलोनी निवासियों ने कॉलोनी में जब तक सड़कों, नालियां नहीं बनती तब तक किसी भी राजनैतिक पार्टी का कॉलोनी में आना वर्जित है के बड़े बड़े बैनर लगा कर अपना रोष प्रकट किया l
उल्लेखनीय है कि हाल कि मूसलाधार बारिश ने जनपद में बाढ़ के से हालत बना दिए, विशेषकर जहाँ तहा बसी नई कॉलोनीयों में न तो सड़कें हैं और न ही पानी निकासी का कोई इंतजाम ही किया गया है l प्रोपटरी डीलरो ने लोगों को सब्जबाग दिखा कर जमीने बेच कर कॉलोनिया बसा दी हैं, अपना घर हो इस ख़ुशी में लोगों ने बेंको से लोन लेकर अपने आशियाने बना लिए लेकिन जब यहां बिजली, पानी, सड़क, नालियों का निर्माण नहीं किया गया तो हाल कि मूसलाधार बारिश ने लोगों कि रातो कि नींद और दिन का चैन छीन लिया, अब नई कॉलोनीयों के निवासी घर बबाना कर पछता रहे हैं और राजनैतिक नेताओं से कॉलोनीयों कि दशा सुधरने कि गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सभी राजनैतिक पार्टियां उन्हें कोरे आश्वासन दें कर वोट ले रही हैं, जिससे नअयाज जॉलोनी वासियों ने गाँव में बैनर लगा कर राजनैतिक पार्टियां का विरोध करना शुरू कर दिया हैं l यह भी बताते चले कि यह समस्या न केवल गणेश विहार कॉलोनी कि हैं बल्कि बाहदराब की लक्ष्मी विहार, गोकुलधाम, पंतजलि की हरि आश्रय, सिडकुल की नवोदय नगर, सुमन नगर पथरी विस्थापित, जमालपुर खुर्द जेसी दर्ज़नो कॉलोनीयों की हैं जहाँ के निवासी नारकीय जीवन जीने को मज़बूर हैं l
चुनाव के समय जब राजनैतिक पार्टियां वोट मांगती हैं तो बड़े बड़े वायदे कार्तिभी लेकिन जब विकास कार्य कराए जाने की बात होतीभे तब केवल उन्ही स्थानों का विकास कार्य कराया जाता हैं जहाँ से उन्हें अधिक वोट मिलते हैं शेष जगहों को नजर अंदाज़ कर दिया जाता है l
अब जनता राजनेताओं का विरोध करने लगी हैं जिसका उदाहरण आज गणेश विहार कॉलोनी में देखने को मिला जहाँ लोगों ने नेताओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर राजनेताओं का कॉलोनी में प्रवेश बंद करने का एलान कर दिया हैं l प्रदर्शन में जोगेंद्र सिंह, उमेश शर्मा, महेश सैनी, राजेश वर्मा, हिमांशु कुमार, मनीष चमोला, लक्ष्मी कांत जोशी, लेखराज, राजेश जोशी, रमेश राजपूत, अजय शर्मा, अनिल शर्मा, महेश कुमार, दिनेश कुमार, आदेश कुमार, देवेंद्र कुमार ,गजेंद्र कुमार आदि शामिल रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो