हरिद्वार: रानीपुर पुलिस ने दो वांछित वारंटियों को धर दबोचा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, कोतवाली रानीपुर पुलिस वारंटियों के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में, रानीपुर पुलिस ने जनपद और गैर जनपदों में दबिशें देकर आज दो और वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
—
अभियान के तहत 02 वारंटी गिरफ्तार
दिनांक 16.06.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में रानीपुर पुलिस टीमों ने वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, माननीय न्यायालय से प्राप्त निम्न दो वारंटियों को उनके ठिकानों से पकड़ा गया:
- अनिल कुमार पुत्र मेहर सिंह, निवासी विष्णुलोक कॉलोनी, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार। संबंधित वाद संख्या 3123/24, धारा 354, 323 भादवि।
- सतवीर सिंह पुत्र ब्रह्मसिंह, निवासी देवपूरम कॉलोनी, सलेमपुर, कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार। संबंधित वाद संख्या 6577/20, धारा WLP Act (वन विभाग)।
—
पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक विकास रावत
- अपर उपनिरीक्षक अशोक कुमार
- कांस्टेबल संजय रावत
- कांस्टेबल अमित राणा
- कांस्टेबल अजय
Haridwar: Ranipur Police Arrests Two More Absconding Warrants