कांग्रेस कमिटी का जिलाधिकारी को ज्ञापन
– देहरादून में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहा कार्य आम जन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है , शहर की सड़कों में बेहिसाब गड्ढे और सीवर लाइन के लिए खुदी हुई सड़कों की वजह से आम जन अक्रोषित भी नजर आ रहे है, स्मार्ट सिटी के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग के साथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी और कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए खूब बवाल काटा , साथ ही अपनी मांगों को लेकर कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि स्मार्ट सिटी के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और सड़कों की जो बदहाल स्थिति इस वक्त देहरादून में देखने को मिल रही है उसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन और सरकार तुरंत इसका समाधान करे । इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी सरकार के बनाए गए गड्ढा मुक्त एप पर भी तंज कसते हुए नजर आए ।