हरिद्वार पहुंचे एक्टर राजपाल यादव, दक्षिण काली मंदिर में किया रुद्राभिषेक
राजपाल यादव ने कहा कि हरिद्वार से मेरा पुराना नाता है। मैं शूटिंग के लिए यहां आया हूं और इसके साथ ही मंदिर में दर्शन करने का मौका मिला ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
श्री दक्षिण काली मंदिर में चल रहे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के विशेष शिव अनुष्ठान में रविवार को उत्तर प्रदेश की मंत्री व उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मोर्य और बाॅलीवुड अभिनेता राजपाल यादव शामिल हुए। दोनों ने स्वामी कैलाशानंद गिरी के सानिध्य में रुद्राभिषेक कर देश की खुशहाली की कामना की। इससे पहले दोनों का माता की चुनरी व नारियल भेंटकर स्वागत किया।
मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि लोक कल्याण के लिए कठिन अनुष्ठान कर रहे स्वामी कैलाशानंद गिरी तपस्वी और आदर्श संत हैं। उनकी साधना के फलस्वरूप देश विकास के नए सोपान तय करेगा और सभी का जीवन खुशहाल होगा। अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि वे जब भी उत्तराखंड आते हैं तो श्री दक्षिण काली के दर्शन कर स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद अवश्य लेते हैं। कहा कि उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। उत्तराखंड में शूटिंग के लिए अनेक शानदार लोकेशन हैं। फिल्म निर्माताओं को इसका लाभ उठाना चाहिए।