सिडकुल स्थित एक कम्पनी में अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल।
सिडकुल स्थित हेमा कम्पनी में आग लगने वर्करों में अफरातफरी का माहौल वर्करों में दहशत का माहौल बन गया था जिसकी सूचना वर्करों ने फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार को समय दोपहर 02:30 बजे के लगभग फायर स्टेशन को दी सूचना पाकर फायर टीम डेनसो चौक के पास आई पी 2 में स्थित हेमा इंडस्ट्री मे पर पहुँची जिस पर तत्काल एक फायर यूनिट के साथ मौके पर पहुँचे आग कम्पनी एक केमिकल टैंक में लगी थी जो तेजी से अन्य और फैल रही थी को फायर यूनिट ने वाहन से एक हौज पाइप फैला कर आगे बढ़ने से रोका और पूर्ण रूप से बुझाया ओर एक बड़े हादसे को समय टाल दिया काबू कर लिया उक्त फैक्ट्री पूर्व में ही बंद हो चुकी थी और हाल में ही इसमें कुछ नया निर्माण कार्य शुरू हुआ था।
घटनास्थल पर फायर स्टेशन मायापुर की एक यूनिट भी मौजूद थी। दोनों फायर यूनिट की संयुक्त और तीव्र कार्यवाही के कारण आग को किसी भी अन्य फैक्ट्री में फैलने से रोका गया। FSO अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि अब आग पूर्ण रूप से बुझा दी गई है , LFM राजेश कुमार, LFM भगवती पुरोहित,FS DVR अतुल राठी, FS DVR राहुल सिंह, FM महेश पुरोहित, FM सुनील चौहान, FM अशोक नेगी, FM महेश बिजल्वाण,FM कश्मीर सिंह, HG अमित कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो