• कुष्ट आश्रम निर्माण को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर डटे नवोदयनगर वासी।।
  • रोशनाबाद 28 नवंबर हरिद्वार।।
  • रोशनाबाद की नवोदयनगर कॉलोनी में बन रहे कुष्ट आश्रम के विरोध में कॉलोनी वासी गत 19 नवंबर से धरने पर डटे हुए हैं, कॉलोनी वासियों का कहना है कि आबादी के बीच कुष्ट आश्रम का बनना किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं है,
  • जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी कि गई थी जहाँ से कुष्ट आश्रम को यहां से हटाने का आश्वाशन दिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी कुष्ट आश्रम का काम लगातार जारी है जिससे पता चलता है कि जिला स्तर पर इस कार्य को नेताओं कि मिलीभगत से किया जा रहा है
  • धरने का गत 23 नवंबर को जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने अपना समर्थन दिया था और जिलाधिकारी आवास पर उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर कहा था कि यदि आश्रम का कम नहीं रोका गया तो कांग्रेस कमेटी विरोध स्वरुप जिला मुख्यालय पर धरना देने पर विवश होगी l कुष्ट आश्रम का कम नहीं रुका तो आज कॉलोनी निवासी संघर्ष समिति के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं, धरने को जिला कांग्रेस कमेटी अपना समर्थन दे रही है, कांग्रेस एवं श्रमिक नेता राजवीर सिंह सहित बाड़ी संख्या में कांग्रेसी व कॉलोनी वासी धरने पर बैठे हुए हैं,
  • जिनकी मांग हैं कि वे जिलाधिकारी के मिलने और आश्रम को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के आदेश के बाद ही अपना धरना बंद करेंगे लगातार क्रमिक अनशन आज दसवें दिन भी जारी रहा ।आज जिलाधिकारी कार्यालय पर भाजपा स्थानीय सभासद सिंहपाल सिंह सैनी, भाजपा शिवालिक नगर मंडल मंत्री अशोक शर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष पवन सैनी भाजपा शिवालिक नगर किसान मोर्चा मंडल मंत्री सुनील कौशिक, भाजपा चैयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजवीर चौहान, महेश प्रताप राणा, बीएस तेजियान ,वरुण बालियान,अमित नोटियाल, किसान नेता दाताराम चौहान, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे, संघर्ष समिति से ,अतोल सिंह गुंसाई, राकेश राजपूत ,एमडी शर्मा,वरुण , चंद्रमणि राय, करताल सिंह नेगी ,जयकिशन न्यूली ,दिनेश चंद पांडे,नीरज त्यागी, विजय, विक्रम पुंडीर,आशीष शर्मा, विशाल वालिया, नीरज प्रैमी, देवी प्रसाद दुबे, तीरथ सिंह पेटवाल, कुंवर सिंह बिष्ट, देवेंद्र कंडारी, बिना कोटनाला , भागेश्वरी , दीपा जोशी, तारा देवी ,सुहानी, सोनम, विनीता, मीनाक्षी, विद्या ,दिशा ,उर्वशी शर्मा, सीमा बिष्ट ,पूजा मंमगाई, बीना नेगी ,किरण ,संजना ,निक्की ,अर्चना ,सीता, ललिता आदि हजारों की संख्या में नवोदय नगर वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो