- वर्ड एड्स दिवस पर आई टी सी फाउंडेशन ने नुक्क्ड़ नाटक की मदद से जनता को किया जागरूक
- वर्ड एड्स दिवस पर आई टी सी फाउंडेशन ने स्थित सिडकुल पार्किंग में एक कार्यक्रम कर सिडकुल में आने जाने वाले वाहन चालकों को नुक्कड़ नाटक की मदद से एड्स से बचाओ के तरीके बताये ओर कहा बचाओ ही सुरक्षा है
- जिससे हम अपने अनमोल जीवन व अपने परिवार रिस्तेदारो को बचा सकते है हमे सावधानी डॉक्टर के पास जाकर इंजेक्शन लगवाते समय हर बार नई सुई का ही इस्तेमाल करे
- व कभी भी कही भी की अन्य व्यक्ति के साथ शारीरिक सम्बंधित बनाने के लिये हमेशा प्रोटक्शन का इस्तेमाल करे कार्येक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सी एमओ डॉक्टर मनीष दत्त मुख्यचिकित्सा अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर आर के सिंह एच आई वी एड्स, क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर डॉक्टर हेमन्त खडक्वाल , अवनीश टी वी एच आई वी सुपरवाइजर, दीपक डेटा मैनेजर व दिशा यूनिट से हेमन्त खण्डेलवाल व किरण असवाल, शेखर सैनी, होमयोपैथिक डॉ. ओ. पी नौटियाल प्रभारी, पुष्कर सिंह, मनोज चौहान, सिडकुल पार्किग के व्यवस्थापक नवनीत, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सुरेश शर्मा, सुभाष, सरबजीत, जसविन्दर एवं एवं उत्तराखण्ड एड्स कंट्रोल के अन्र्तगत कार्यरत संस्थामा के प्रोगाम मैनेजर टी. सी. आई- गीता बिष्ट (प्रोग्राम मैनेजर) चौखम्बा JDU मोहन सैनी चौखम्बा माइग्रेन्ट से डिम्पी चौधरी आदर्श युवा समीति से सौरभ रिया आदि उपस्थित रहे।