-
सट्टे की खाईबाड़ करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
-
रोशनाबाद 11 दिसंबर हरिद्वार।
-
जनपद में अवैध कार्यो के विरूद्ध चल रही मुहिम में थाना पथरी पुलिस ने एक अभियुक्त सुखपाल पुत्र रामपाल, निवासी गरम गणेशपुर थाना सिरोली, जिला बरेली को पानी की टंकी बिजली घर के पास चौहान मार्केट से सट्टे की खाई बाडी करते हुये मय सट्टा सामग्री धर दबोच। अभियुक्त के पास से पुलिस ने 2280/ रुपए नकद व सट्टा सामग्री बरामद कर जेल भेज दिया।