• शत्रु संपत्ति खुर्द – बुर्दू करने के मामले में शिकायत करता ने प्रशासन से की जानमाल सुरक्षा की मांग।

  • शिकायतकर्ता अहसान अंसारी वर्ष 2016 में शत्रु संपत्ति को खुर्द – बुर्दू करने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज कराई थी शिकायत।

  • हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में शत्रु संपत्ति को खुर्द – बुर्दू करने के मामले में अभी तक पीसीएस सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

  • मुकदमा दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता ने अपनी जानमाल के लिए सुरक्षा के लिए विजिलेंस सहित मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव , डीजीपी और आईजी को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी है।

  • 7 साल तक चली जांच के बाद विजिलेंस ने चार लेखपाल व रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी वह अन्य सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो