पीएम राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण राष्ट्रीय नव परावर्तन प्रतिष्ठान के संयुक्त जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एव प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ।

 

वसीम मंसूरी की खास रिपोर्ट। राजेश कौसिक के साथ

1 फरवरी हरिद्वार।

दिनांक 31 जनवरी, 2024 को पीएम राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ज्वालापुर के विशाल प्रांगण में राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड एवं राष्ट्रीय नव परिवर्तन प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एव प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एस सी ई आर टी (SCERT) की संयुक्त निदेशक श्रीमती आशा रानी पैन्यूली द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के 32 विद्यालयों के 47 छात्र-छात्राओ द्वारा अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में राष्ट्रीय नव परिवर्तन प्रतिष्ठान से पारस सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रूडकी से प्रेरणा बहुगुणा एवं श्रीमति देवयानी शर्मा ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

निर्णायक मंडल द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतू 4 प्रोजेक्ट चयनित किये गये जिसमे S.P.G. ग्रीनविले चिल्ड्रन एकेडमी (सीनियर सेकेंडरी) के छात्र आदित्य सैनी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी चयनित छात्रो को स्मृति चिन्ह, मेडल, बैग तथा सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। आदित्य सैनी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संयुक्त निदेशक श्रीमति आशा रानी पैन्यूली जी द्वारा विशेष धनराशि से सम्मानित किया गया।

आदित्य द्वारा यह प्रोजेक्ट (प्लाइवुड फ्रोम मेज कोब)/ (Plywood from maize cob) श्री अशवनी कौशल, मिस काजल ठालीयान तथा डॉ गीता सैनी के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया तथा आगे इन्ही के मार्गदर्शन में यह प्राजेक्ट अपडेट होकर राज्य स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो