-
सूर्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूलके राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय ने स्वास्थ्य कैंप लगा दवाई की वितरित।
-
सददाम हुसैन।
-
सूर्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सूर्य नगर में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रोशनाबाद द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाया गया इस स्वास्थ्य कैंप में स्कूल के बच्चे और उनके माता-पिता पहुँचे ओर फार्मासिस्ट पुष्कर बर्थवाल ने सभी को औषधि वितरण की मनोज व नीतू ने बच्चों को उनके माता-पिता को योगिक क्रियाएं बताई उन्होंने कहा की हमे योग करते रहना चाहिए कैंप में आए हुए सभी लोगो ने डॉक्टर ओपी नौटियाल की सराहना करते हुए कहा के उनके बारे में हमने बहुत सुना है कि औषधि से असाध्याय रोगों से निजात मिलती है वहीं शिविर में उपस्थित प्रीति ने कहा योग से और होम्योपैथिक दवाइयां से बहुत आराम मिलता है वही राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और कहा के विद्यालय में इस तरह के कैंप लगते रहने चाहिए इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य रोहिणी चौहान व प्रबंधक सुरेश चौहान व राकेश चौहान ने डॉक्टर ओ पी नौटियाल ,फार्मासिस्ट पुष्कर बर्थवाल ,योगाचार्य मनोज चौहान ,योगाचार्य नीतू पाल उपस्थित रहे।