मंगलौर में हुआ विवाद CEO दफ्तर तक पहुंची भाजपा कांग्रेस ने दोबारा मतदान कराने की मांग की है
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस पर मंगलौर चुनाव प्रक्रिया प्रभावित करने की साजिश करने का आरोप लगाया। वहीं, कांग्रेस ने फायरिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और दोबारा मतदान कराने की मांग की।
मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान लिब्बरहेड़ी में विवाद को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सचिवालय स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के कार्यालय पहुंचा और उन्हें ज्ञापन सौंपा। वहीं, कांग्रसे ने भी निर्वाचन आयोग से दोबारा मतदान की मांग की।
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस पर मंगलौर चुनाव प्रक्रिया प्रभावित करने की साजिश करने का आरोप लगाया। कहा कि बाहर से आए कांग्रेसियों ने अफवाह फैलाकर माहौल खराब कर मतदान प्रभावित करने की कोशिश की। इसी क्रम में वर्ग विशेष में झूठी अफवाहें फैलाकर वहां का माहौल खराब करने की साजिश को अंजाम दिया गया। इस सबके पीछे उनका प्रयास वहां के चुनाव को प्रभावित किए जाने का था। कांग्रेस ने पूर्णतया सोची समझी रणनीति के तहत इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है, जो पूरी तरह से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। प्रतिनिधिमंडल में धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली, राजपुर विधायक खजान दास, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी शामिल थे।