रानीपुर पुलिस का सत्यापन अभियान जोरो पर, काटे चालान।

 

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सत्यापन न करने वाले 6 व्यक्तियो के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के तहत की कार्रवाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो का सत्यापन कर आज 15 सितम्बर को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने टीमे बनाकर रामधाम कालोनी में बहारी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो के सत्यापन सघन अभियान चलाया कर किये चालान पुलिस टीमो द्वारा सत्यापन न कराने पर 02 मकान मालिकों के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 10,000 रू0 नगद जुर्माना वसूला व 14 मकान मालिको के 10-10 हजार के कोर्ट चालान काटे।

पुलिस टीम
कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 विकास रावत, का0 अर्जुन रावत, करम सिंह, कुंवर राणा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाई लिखना नहीं आता है  क्या  ... खबर कोपी मत करो