क्रिएटिव कम्पनी से चोरी हुवे माल के साथ चोर को भी धार लाई, सिडकुल पुलिस, बड़ी कामयाबी।
क्रिएटिव प्रोपलास्ट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी द्वारा कंपनी से 175 ML CHAMPAGNE CAP-BLUE के चोरी किए गए 18 बॉक्स सिडकुल पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार
सिडकुल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 14 सितम्बर को थाना सिडकुल पर राकेश कुमार त्यागी पुत्र मेहरचंद निवासी क्रिएटिव प्रोप्लास्ट लिमिटेड कंपनी सिडकुल के G.M. ने थाने पर एक लिखित तहरीर दी जिसमें योगेंद्र प्रताप सिंह पुत्र धर्मेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम भेलाकला थाना भदोकर जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश हाल कर्मचारी क्रिएटिव प्रोपलास्ट लिमिटेड कंपनी सिडकुल 30 वर्ष द्वारा कंपनी से 175 ML CHAMPAGNE CAP-BLUE के 18 बॉक्स चोरी करने के संबंध में दी गई प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 467/2024 धारा 306 BNS अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना एडिशनल उपनिरीक्षक संजय चौहान को दी गई दिनांक 15/09/2024 को विवेचक मुकदमा उपरोक्त के माल व मुलजिम की तलाश में थाना सिडकुल क्षेत्र से राजा बिस्कुट से रावली महदूद की ओर जाने वाले रास्ते से मुकदमा उपरोक्त के प्रतिवादी योगेंद्र प्रताप सिंह पुत्र धर्मेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम भेला कला थाना भदोकर जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश हाल कर्मचारी क्रिएटिव प्रोपलास्ट लिमिटेड कंपनी सिडकुल को गिरफ्तार कर कंपनी से चोरी किए गए उपरोक्त माल के साथ गिरफ्तार किया गया बरामद माल मुकदमाती के आधार पर धारा 317(B) BNS की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बरामदगी माल
175 ML CHAMPAGNE CAP-BLUE के 18 बॉक्स
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, एडिशनल उपनिरीक्षक संजय चौहान, कांस्टेबल विजय नेगी, ललित बोरा थाना सिडकुल
अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त
योगेंद्र प्रताप सिंह पुत्र धर्मेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम भेलाकला थाना भदोकर जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष।