सिडकुल पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का बड़ा जखीरा।
पुलिस टीम के फायदे की कारवाही में अवैध रूप से स्टोर की गई शराब का जखीरा बरामद, कीमत करीब 6 लाख
शराब अधिनियम की रूपरेखा में मुकदमा दर्ज
बिल्कुल सही
अंग्रेजी शराब के अलग-अलग स्थानों पर अवैध भंडारण के संबंध में सूचना पर पुलिस टीम ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर बताई गई जगहों/दुकानों की शिलाएं दिनांक 17.06 23 को रिकॉर्ड से भारी अंग्रेजी शराब और बीर को बरामद किया।
बड़ी अण्नेकी के पास तिराहे पर खुली दुकान से शराब बरामदा होने पर उपस्थिति दुकान के मालिक माइक सोना पकड़ने वाले राम निवासी बड़ी संख्या में शराब औरंगाबाद इंग्लिश शराब शॉप की पिला जाती है शराब की दुकान की *अनुज्ञापी श्रीमती मधू निवासी जगजीतपुर कनखल के अभिनयकर्ता वेन्द्र सिंह रावत * को वन्यजीवन पर बुलाया गया।
त्रिवेंद्र रावत द्वारा भण्डारण के संबंधों में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुति न कर पाने पर उपस्थिति पुलिस टीम द्वारा शराब की सूची तैयार की गई। विभिन्न मार्का की कुल 165 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर की सुरक्षा दृष्टि से थाना सिडकुल लाया गया।
अतिरिक्त समय देने पर भी त्रिवेन्द्र सिंह उपलब्ध भण्डारण से संबंधित दस्तावेज़ प्रस्तुत करते हैं न कर पाने पर थाना सिड़कुल में मु0अ0स0- 343/2023 धारा 60, 68,71 अधिनियम बनाम अधिकारी त्रिवेन्द्र सिंह रावत पंजीकृत हुए।
*आरोपी वाइनशॉप अभिनय का विवरण-*
त्रिवेन्द्र सिंह रावत पुत्र नन्दन सिंह रावत निवासी सी एम कॉलोनी हल्द्वानी
बरामदा माल
1. फ्लाइंग डायर- 89 पेटी
2-ब्लेंडर प्राइड क्वार्टर- 01 पेटी
3-बलेण्डर हॉफ- 01 पेटी
4-बडवाईजर बीयर 05 पेटी
5-रॉयलस्टेग बोटल – 01 पेटी
6-गॉड फादर बीर -04 पेटी (बॉटल)
7-गॉड फादर बीयर -03 पेटी (कैन)
8-ब्रो-कोल्ड बीयर -04 पेटी,
9-बी-वंग बीयर -05 पेटी,
10-रेल स्टेग (क्वार्टर)- 04 पेटी,
11-रॉयल स्टेग (हॉफ) – 02 पेटी,
12 -मकडॉवल (हाफ)- 01 पेटी,
13-मैकडॉवल (क्वार्टर) – 02 पेटी,
14-मैकडॉवल (बोटल)-01 पेटी,
15-8PM (क्वार्टर) 08 पेटी,
16-8PM (हॉफ) -02 पेटी,
17- इंपीरियल ब्लू पेटी- 19 पेटी,
18-बिग हिट-08 पेटी,
19-टीचर समुद्र तल -05 पेटी,
कुल- 165
पुलिस टीम।
एसएसआई शहजाद अली, असिचन्द्रमोहन,
नरेंद्र राणा, सुनील तोमर