हरिद्वार पुलिस एक्शन में! SSP डोबाल ने लगाई अपराध की क्लास, दिए सख्त निर्देश
हरिद्वार, 11 अप्रैल 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में आज पुलिस कार्यालय के सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
गोष्ठी की शुरुआत में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विगत माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। इसके पश्चात, उन्होंने मार्च माह में जिले में घटित अपराधों की गहन समीक्षा की और अपराधों के खुलासे के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।
एसएसपी डोबाल के महत्वपूर्ण निर्देश:
- अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना प्रभारी समय-समय पर प्रभावी चेकिंग अभियान चलाएं और क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें। सभी थाना प्रभारी सांयकाल अपनी टीम के साथ फील्ड में उतरकर चेकिंग करेंगे।
- आगामी बैसाखी स्नान पर्व और वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पहले से ही यातायात प्लान तैयार कर लिया जाए और मेला क्षेत्र का भ्रमण कर कमियों को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दूर किया जाए।
- हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है, इसलिए संबंधित प्रशासनिक विभागों से समन्वय स्थापित कर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
- स्नान पर्व और चारधाम यात्रा के मद्देनजर थाना क्षेत्र के धर्मशालाओं और होटलों की नियमित चेकिंग की जाए और नियम विरुद्ध संचालन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
- चारधाम यात्रा के दृष्टिगत हाईवे पर साइन बोर्ड लगाने के लिए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित किया जाए ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को दिक्कत न हो।
- मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों को सभी सर्किल ऑफिसर और थाना प्रभारी गंभीरता से लें।
- थाना/चौकियों में चल रहे निर्माण कार्यों का संबंधित क्षेत्राधिकारी प्रत्येक 15 दिन में भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट कार्यालय को भेजें।
- थाने में मुकदमा दर्ज होने पर विवेचक तत्काल वादी के बयान दर्ज कर कार्रवाई करें ताकि वादी को परेशानी न हो।
- सभी प्रभारी जवानों की सुविधाओं का ध्यान रखें, थानों, चौकियों और पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के रहने-खाने की व्यवस्था उचित रखें। सभी थाना प्रभारी रात्रि में थाना परिसर में ही निवास करेंगे और 25 प्रतिशत फोर्स हमेशा उपलब्ध रहेगा।
- विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी रोकने के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में खुले केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराएं और गलत पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करें।
- माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेश-निर्देशों का सभी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष प्राथमिकता से पालन करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग और रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई करें और आमजन को जागरूक करें।
- सभी थाना प्रभारी और ऑफिस स्टाफ शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार रखें, शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
- सभी थाना प्रभारी स्कूल खुलने और छुट्टी के समय पुलिस टीम को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रखें ताकि अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।
- फायर सीजन को देखते हुए सभी एफएसओ अपने उपकरण अपडेट रखें और फोर्स को 24 घंटे तैयार रखें। आगजनी की घटना के बाद घटनास्थल को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करें, लापरवाही न हो।
- समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किलों में थानावार ओआर लेंगे और लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करेंगे। जघन्य अपराधों की समीक्षा सर्किल अधिकारी साप्ताहिक रूप से करेंगे।
इस अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रेफिक जितेंद्र मेहरा, एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ लक्सर नताशा सिंह, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ ट्रैफिक सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, सीओ ट्रैफिक रुड़की राकेश रावत व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।