लक्सर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर वारंटी को किया गिरफ्तार
laksar-police-arrests-absconder-on-court-orders
कानून का शिकंजा! लक्सर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भगोड़े को पकड़ा
लक्सर, हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत – April 7, 2025 – लक्सर पुलिस ने माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशों का पालन करते हुए एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा न्यायालय से जारी सभी आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में, कोतवाली लक्सर द्वारा न्यायालय से जारी आदेशों की तामील के लिए पुलिस टीमें गठित की गईं। गठित पुलिस टीमों ने थाना लक्सर क्षेत्र से न्यायालय द्वारा जारी आदेश पर 01 वारंटी को धर दबोचा। पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।
गिरफ्तार किए गए वारंटी का नाम अनुज कुमार पुत्र सुखबीर, निवासी ग्राम महाराजपुर कला, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार है। यह गिरफ्तारी वाद संख्या 20/2024 से संबंधित है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमल कान्त रतूड़ी, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह और कांस्टेबल अनिल वर्मा शामिल थे। लक्सर पुलिस न्यायालय के आदेशों का पालन करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा।