रानीपुर पुलिस ने शांति भंग करने पर एक व्यक्ति का किया चालान
रानीपुर, हरिद्वार: दिनांक 17 अप्रैल 2025 की रात्रि को कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि संजयनगर टिबडी कॉलोनी में झगड़ा हो रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि भानू प्रताप नामक व्यक्ति का दो दिन पहले जतिन गुप्ता पुत्र संजीव कुमार निवासी संजयनगर टिबडी थाना रानीपुर हरिद्वार के साथ झगड़ा हुआ था।
कल रात भानू प्रताप फिर से जतिन गुप्ता के घर के बाहर जाकर लड़ाई-झगड़े के लिए उकसा रहा था।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भानू प्रताप को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और उत्तेजित होकर गाली-गलौज करने लगा तथा मारपीट पर उतारू हो गया, जिससे शांति भंग होने की आशंका पैदा हो गई। इस पर पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भानू प्रताप के विरुद्ध धारा 170 बीएनएस के तहत कार्रवाई की।
आरोपी का नाम और पता:
- भानू प्रताप पुत्र रामस्वरूप निवासी टिबडी कॉलोनी सेक्टर-01 BHEL रानीपुर हरिद्वार।
पुलिस टीम:
- हे0का0 विमल नेगी
- कांनि0 अमित चौधरी