गर्मी के बीच बिजली किल्लत से तीन से चार घंटे तक कटौती
बाजार में बिजली के दाम 12 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच गए हैं। इतने महंंगे दामों पर बिजली खरीदकर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में यूपीसीएल पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी प्रदेशभर में बिजली कटौती के आसार हैं।
प्रदेश में शनिवार को भारी गर्मी के बीच बिजली किल्लत से तीन से चार घंटे तक कटौती हुई। बिजली की मांग प्रदेश में बढ़कर 5.5 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई। उधर, राज्य से मिल रही बिजली में भी कमी आ रही है। प्रदेश में बृहस्पतिवार को बिजली की मांग 5.1 करोड़ यूनिट थी।
शुक्रवार को बढ़कर 5.2 करोड़ यूनिट हो गया और शनिवार को 5.5 करोड़ यूनिट के करीब पहुंच गया। इसके सापेक्ष यूपीसीएल के पास करीब 4.7 करोड़ यूनिट बिजली ही उपलब्ध है। नदियों में पानी का स्तर कम होने की वजह से यूजेवीएनएल का विद्युत उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। इसके चलते यूपीसीएल के लिए और मुश्किलें बढ़ रही हैं।