प्रतिबन्धित होने पर भी खुलेआम बिक रहा चाइनीज़ मांझा नही लग सकी आजतक रोक।
वसीम मंसूरी की रिपोर्ट।
प्रतिवर्ष पतंग बाजी में चाइनीज़ मांझा प्रयोग में होने से न जाने कितनी दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें न जाने कितने लोग की जान जा चुकी है और घायलों की तो कोई गिनती ही नहीं है सड़क पर वाहन चलाते समय इस चाइनीज़ मांझे का गर्दन में फंसने का खतरा व आसमान में उड़ने वाले पक्षियो के परो में उलझने से न जाने कितने पक्षी इसका शिकार होकर अपनी जान गवा देते है इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है जबकि चाइनीज माँजे की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर तीन वर्षों से बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व अन्य सामाजिक संगठन चाइनीज़ (प्लास्टिक) माँझे के खिलाफ आवाज उठाते आ रहे हैं लेकिन आज तक पर कोई ठोस कारवाही नही हो सकी।