हरिद्वार में सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र, संस्थान के प्रधानाचार्य अरुण मोहन जोशी व उपप्रधानाचार्या अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में लगाया गया दो दिवसीय रक्त एवं स्वास्थय जाँच शिविर।
हरिद्वार में सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र, संस्थान के प्रधानाचार्य अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से तथा उपप्रधानाचार्या अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में लगाये गये दो दिवसीय रक्त एवं स्वास्थय जाँच शिविर का सकुशल समापन हुआ
हरिद्वार में दो दिवसीय शिविर में प्रथम दिन अपोलो डाईग्नोस्टिक, देहरादून की टीम के द्वारा रियायती दरों पर रक्त जाँच शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान लगभग 160 परिवाजनों एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा अपनी विभिन्न प्रकार की रक्त जाँच करा कर तत्काल रिपोर्ट प्राप्त की गयी शिविर के दूसरे दिन प्रमुख समाज सेवी डॉ0 अमन गुप्ता के सहयोग से मेट्रो हॉस्पिटल एवं हार्ट इन्सटीट्यूट, सिडकुल, हरिद्वार से आई चिकित्सकों की टीम के द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का संचालन किया गया स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान कॉर्डियो, गायनोलॉजी, ऑप्टिमेट्रिस्ट, जनरल फिजिशियन, ई0सी0जी0, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जाँच विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क की गयी। शिविर के दौरान लगभग 220 पुलिस परिवारजनों एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थय जाँच का लाभ उठाया गया मेट्रो हॉस्पिटल एण्ड हार्ट इन्सटीट्यूट, सिडकुल, हरिद्वार के दल में कॉडियोलॉजिस्ट डा0 शिवेता गौतम, जनरल फिजीशियन डा0 आदित्य, ऑप्टिमेट्रिस्ट डा0 अमित, फिजिशियन अस्सिटेंट शंकर सिंह नेगी, परफ्यूशनिस्ट हीना, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कैलाश चन्द, नर्स रामेश्वरी, मीरा, जनसम्पर्क अधिकारी मेघराज, मंयक सम्मिलित रहे अपोलो डाईग्नोस्टिक, देहरादून की टीम में अमित रोहिला, जोनल हेड, प्रशान्त कुमार, वरूण स्टाफ हेड, कार्तिक एवं अक्षय टेरेटरी हेड शामिल रहे। अलायन्स हेल्थ केयर हरिद्वार ने केम्प के आयोजन के लिये सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र को बधाई दी
शिविर के आयोजन में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के मोहन लाल उपसेनानायक, निरीक्षक संजय चौहान, निरीक्षक प्रीतम सिंह, एच0डी0आई0 संदीप नेगी, उ0नि0 निशान्त कुमार, उ0नि0 राजेन्द्र लखेड़ा, उ0नि0 प्रेम प्रकाश भट्ट आदि के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।